असामाजिक तत्वों पर करें निरोधात्मक कार्रवाई : डीएम

नवादा : गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा तथा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को कई निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शरारती, उग्रवादी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें एवं धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें। सांप्रदायिक तत्वों, पेशेवर अफवाह फैलाने वाले लोगों, असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों की सूची अपडेट रखें, ताकि आवश्यकतानुसार उनके विरूद्ध ससमय कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा है कि धार्मिक संगठनों तथा धर्म के नाम पर अफवाह, द्वेष, नफरत तथा गलतफहमी फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिया-प्रतिक्रिया के रूप से अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध भी कार्रवाई करें। प्राय: यह देखा जाता है कि बच्चों के बीच खेल के दौरान झगड़ा, छेड़खानी, पुराना भूमि विवाद, अभद्र टिप्पणी आदि के कारण झगड़ा भयानक रूप ले लेता है, जिसके कारण विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे छोटे छोटे मामलों से संबंधित घटनाओं पर विशेष नजर रखते हुए तत्काल आवश्यक एहतियाती कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पर्व-त्योहार के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक गुरूओं के साथ बैठक करें और उन्हें अनलॉक -3 के तहत विभाग द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।

एसएसबी ने गोविदपुर प्रखंड परिसर में किया पौधरोपण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार