शेखपुरा में प्रेम प्रसंग में नवादा के युवक की निर्मम हत्या, साथी घायल

शेखपुरा : जिले के मेहूस थाना क्षेत्र के माफो गांव में एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई के बाद हाथ की नस काट और सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं साथ रहा दोस्त गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक युवक हीरा कुमार तथा उसका साथी जख्मी अविनाश नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव के बताए गए हैं। घटना को अंजाम प्रेम प्रसंग में दिया गया है। मेहूस थाना के थानाध्यक्ष लीलाधार झा ने बताया मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस शुक्रवार की रात से ही छापेमारी कर रही है।

एसएसबी ने गोविदपुर प्रखंड परिसर में किया पौधरोपण यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार, हीरा की बहन की ननद की शादी माफो गांव में है। हीरा अपने रिश्तेदार के घर आने-जाने के क्रम में एक युवती से प्रेम करने लगा। शुक्रवार को हीरा अपने दोस्त के साथ उसी युवती से मिलने यहां आया था। यहां पहुंचते युवती के परिवार वालों ने हीरा के साथ अविनाश को देख लिया। इसके उपरांत पीछा कर दोनों को रसलपुर गांव के पास पकड़ लिया गया और स्थानीय स्कूल परिसर में ले जाकर दोनों की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी गई। पिटाई से जख्मी अविनाश मौके से भागने में सफल रहा। इस क्रम में आरोपितों ने लाठी-डंडे से पिटाई से पस्त हीरा के हाथ की नस काटी और पत्थर से सिर को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहां से भागा अविनाश अपने किसी रिश्तेदार के यहां भागकर छिप गया और फोन से पूरी घटना की जानकारी अपने स्वजनों को दी। स्वजनों से सूचना मिलते शाम में ही हीरा और अविनाश के स्वजन शेखपुरा पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हीरा के शव गांव के हाई स्कूल के परिसर से बरामद कर लिया। वहीं जख्मी साथी अविनाश को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, हीरा के भाई धर्मेंद्र कुमार ने छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इसमें माफो गांव के नवीन सिंह, लाली कुमार, किट्टू कुमार, संटू कुमार और कैथवां के रणधीर कुमार को नामजद किया है। पुलिस सभी की खोज में छापेमारी कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार