प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन कर रहे टीएस कॉलेज कर्मी

संसू, हिसुआ : टीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद की कथित मनमानी एवं उनके आचरण से नाराज शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन चला रखे हैं। कॉलेज कर्मचारी संघ के सचिव डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि पहले दिन सभी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। मंगलवार को शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी कलमबंद हड़ताल पर रहे। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त बुधवार को सभी कॉलेज कर्मी एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। फिर 27 से 29 अगस्त तक कॉलेज परिसर में तीन दिनों तक सभी कर्मी धरना देंगे। उन्होंने कहा कि इंटर एवं स्नातक में नामांकन के लिए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया। लेकिन प्रशासनिक भवन का प्रवेश द्वार बंद रहने से उन्हें घंटों द्वार पर खड़ा रहना पड़ता है। ऐसा व्यवहार कर्मी को अपमानित करने एवं मनोबल तोड़ने वाला है। काम के लिए मिलने वाले कर्मी एवं विद्यार्थी के अभद्र व्यवहार एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जाता है। विरोध करने वाले शिक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार, कर्मी सच्चिदानंद मिश्रा एवं छात्र ज्ञान प्रकाश को झुठे मुकदमे में फंसा दिया। उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि विश्वविद्यालय से आए सात सदस्यीय टीम ने भी कर दिया है । उन्होंने कहा कि पठन-पाठन की व्यवस्था सुधारने की सलाह देने पर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जाता है। उनकी मनमानी से क्षुब्ध कर्मी चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय ले रखे हैं। डॉ. अंजनी कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर 2 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सभी कर्मी चले जाएंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार