विधि व्यवस्था से कोई समझौता नहीं

- पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर है पैनी नजर

- गाइडलाइन का पालन कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार
----------------------
संवाद सहयोगी, नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान आगामी पर्व-त्योहार को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलेवासियों से अपील है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहार मनाएं। शासन-प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना काल में जिस प्रकार पूर्व में अपने-अपने घरों में पर्व मनाएं हैं, उसी प्रकार आगामी पर्व को घर पर मनाएं। भीड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है। अगर कोई खलल डालने का काम करेगा तो उससे सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी प्रकार मतभेद है तो उसे हर शनिवार को थाना स्तर पर होने वाली बैठक में निबटाएं। जिसमें बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष खुद मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों एसडीएम रैंडमली किसी भी थाना में जाकर बैठक में भाग लेंगे। डीएम ने दो टूक कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन कर रहे टीएस कॉलेज कर्मी यह भी पढ़ें
-----------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार