मुहर्रम को लेकर रजौली थाने में शांति समिति की बैठक

संवाद सूत्र, रजौली : थाना परिसर में मंगलवार की दोपहर अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद व थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी की मौजूदगी में मुहर्रम को लेकर ताजिया दारों के साथ बैठक की गई। अंचलाधिकारी ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर ताजिया दारों के साथ पुन: संयुक्त बैठक आयोजित की गई है।बैठक के दौरान बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड एवं बिहार राज्य सिया वक्फ बोर्ड के साथ राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा मुहर्रम पर्व 2020 के संदर्भ में निर्गत दिशा-निर्देशों से अक्षर से अवगत कराया गया है।जिसमें ताजिया दारों के द्वारा जुलूस को लेकर आवेदन देने पर बताया गया कि इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण अपने अपने घरों में रहकर पर्व को मनाएं।सरकार के आदेशानुसार कोई पहला आम नहीं होगा ना ही कोई जुलूस निकाला जाएगा।इसलिए सभी लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें। साथ हीं शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को अपने घर में ही मनाएं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार