सरकार के निर्देश के आलोक में हुआ ताजिया का पहलाम

संसू, कौआकोल शनिवार को प्रखंड के बिन्दीचक, भलुआही, विशनपुर, बड़राजी, पाली, मधुरापुर,कौआकोल, बीझो, पहाड़पुर,महुडर, टीकोडीह, करमांटांड़ तथा भंडारी सहित विभिन्न गांवों में शनिवार को ताजिया छोटकी चौकी का पहलाम सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में किया गया। इस दरम्यान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा फीजिकल डिस्टेंसिग के साथ लॉकडाउन का पालन किया गया। प्रदेश भर में लागू लॉकडाउन को लेकर थाना क्षेत्र में ताजिया का जुलूस आयोजन नहीं किया गया। इस दरम्यान स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़कों पर लगातार गश्ती किया जाता रहा। ताकि सरकार का निर्देश का लोग उल्लंघन नहीं कर सके। शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेवारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार स्वयं निभाते देखे गए।

एक सितम्बर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी का पर्व यह भी पढ़ें
मुहर्रम का ताजिया निर्माण पूरी, पूजा इबादत आज
संसू, वारिसलीगंज : हसन हुसैन की शहादत के रूप में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व को ले इमामबाड़े में ताजिया निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।शनिवार को प्रखंड के मकनपुर गांव स्थित इमामबाड़े में मुसलमानों को रंग बिरंगे ताजिये का निर्माण करते देखा गया। ग्रामीण छोटन मिया ने बताया कि कोरोना संकट को ले प्रशासन के दिशा निर्देश पर इमामबाड़े पर ताजिये का निर्माण तो किया जा रहा है। परंतु गांव भ्रमण व जुलूस आदि पर पाबंदी है। जिसे लेकर पर्व फीका हो रहा है। हलांकि युवाओं द्वारा सफेद, लाल, गुलावी तथा छिटदार कपड़े से करीब 15/16 ऊँची ऊंची ताजिया का निर्माण करवाया गया। दूसरी ओर वारिसलीगंज उतर बाजार बड़ी मस्जिद, मुड़लाचक, तकियापर, माफी गली, सफीगंज, मसूदा, मिल्की, बाघी बरडीहा, मोसमा, रहीमगंज आदि स्थानों पर मुसलमानों द्वारा ताजिया का निर्माण किया गया है। जबकि प्रखंड के जोगना तथा भेड़िया गांव में हिन्दू परिवारों द्वारा ताजिया निर्माण किया गया है। शनिवार की देररात को ताजिया में फूलों की लड़ी, माला आदि को बांधकर पूजा इबादत कर खीचड़ा चढ़ाया गया। मौके पर मकनपुर गांव में शहनाई वादकों द्वारा शहादत के गीतों का धुन बजाते देखा गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार