दो माह बाद भी प्रवासियों को नहीं मिली आर्थिक सहायता

संसू, रोह : कोरोना को लेकर लागू लॉक डाउन के दौरान दूसरे शहरों से अपने-अपने गांव आए प्रवासी मजदूरों को आज तक आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। जिसके कारण उन लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान दूसरे शहरों से रोजी-रोजगार छोड़कर जब प्रवासी मजदूर अपने घर आए तो उन लोगों को सरकारी स्तर से 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। इस दौरान उन लोगों को आने का किराया व 14 दिन की मजदूरी देने की बात कही गई थी। इसके लिए सभी मजदूरों से खाता नंबर, आधार कार्ड का नंबर भी लिया गया था। ताकि उनको राशि भेजने में परेशानी न हो। परंतु लगभग दो माह होने को है, खाते में राशि का हस्तांतरण नहीं किया गया है। जिसके कारण प्रवासी मजदूरों में आक्रोश देखा जा रहा है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव माथे पर है और ऐसे में प्रवासी मजदूरों के खाते में राशि हस्तांतरण का मामला बड़ा मुद्दा बनना तय है। हर दल आसन्न चुनाव में प्रवासी मजदूरों को अपना वोट बैंक मानकर चल रहे हैं।

स्विमिंग पुल बना रेलवे अंडरब्रिज, आवागमन ठप यह भी पढ़ें
----
कहते हैं पदाधिकारी
- प्रवासी मजदूरों के खाते में राशि का स्थानांतरण डीबीटी के माध्यम से राज्यस्तर से होगा। हमलोगों का काम सिर्फ संपूर्ति पोर्टल पर खाता नम्बर और आधार कार्ड इंट्री करना था। सूचना के मुताबिक राशि हस्तांतरित करने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
कुमार अश्विनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोह, नवादा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार