युवक की पिटाई के बाद लगा जाम

संसू, सिरदला : सोमवार को सरे आम सिरदला बाजार स्थित फूल बगान चौक पर परिवार के साथ घर जा रहे युवक की पिटाई स्थानीय लोगों ने कर दिया। जिसके बाद स्टेट हाईवे 70 गया रजौली मुख्य मार्ग डेढ़ घंटे तक जाम रहा। सूचना के बाद भी सिरदला पुलिस बाजार नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों की माने तो मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति अपनी पत्नी व बच्च के साथ सिरदला फूल बगान चौक के रास्ते गया जिला के फतेहपुर जा रहे थे। बाजार में अधिक भीड़ के कारण एक व्यक्ति में बाइक सट गया।। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में बबनी नगवां गांव के लोगों ने हस्तक्षेप कर युवक को बचाया।


जेई की बाइक से बच्ची घायल
संसू, सिरदला : सोमवार को थाना क्षेत्र के पांडेडीह अनुसूचित टोला में एक चार वर्षीय बच्ची मौसमी कुमारी बाइक की चपेट में आ जाने से घायल हो गई। घटना तब हुआ जब जेई कमल कुमार सात निश्चय योजना के तहत पक्की नली गली व नल जल योजना की स्थलीय जांच के लिए जा रहे थे। अचानक तीन चक्के के बेयरिग वाली गाड़ी पर खेल रही बच्ची सड़क पर आ गई। घायल राजेश मांझी की पुत्री को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। इधर घटना के बाद भीड़ ने जेई को ईट पत्थर से पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय बुद्धिजीवी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर, बीपीआरओ अमरदीप कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रणय कुमार आदि पहुंचकर मामले को शांत करा जेई को उचित इलाज के लिए गया भेज दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार