गांवों में कचरा प्रबंधन के लिए मिले 4.41 करोड़

- हर ग्राम पंचायतों को राशि आवंटित करने की हो रही तैयारी - फिलहाल नरहट व रजौली पूर्वी पंचायतों में हो रहा सर्वेक्षण

-------------------------- जागरण संवाददाता, नवादा : शहरों की भांति गांवों में कचरा प्रबंधन का काम शुरू किया जाना है। स्वच्छता के ²ष्टिकोण से 2 अक्टूबर 19 को ही इस योजना का शुभारंभ किया गया था। लेकिन, राशि आवंटन नहीं होने के कारण योजना गति नहीं पकड़ सकी। अब जबकि सरकार द्वारा राशि का आवंटन किया गया है तो काम में तेजी आने की उम्मीद बढ़ी है। --------------------- 15वीं वित्त से मिली है राशि - 15वीं वित्त आयोग की अनुशंसा पर टायड ग्रांट के तहत ग्राम पंचायतों के लिए जिले को राशि उपलब्ध कराई गई है। इस राशि का खर्च सार्वजिनक कुआं का जीर्णोद्धार व ठोस कचरा प्रबंधन पर किया जाना है। 4.41 करोड़ रुपये ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन पर खर्च के लिए आवंटित हुए हैं। जिले में सभी 187 ग्राम पंचायतों को यह राशि आवंटित की जाएगी। जनसंख्या के अनुपातिक राशि दी जानी है। दो से तीन लाख रुपये तक पंचायतों के हिस्से में जाएगी। -------------------- ग्रामीणों को दिया जाएगा डस्टबिन - शुरूआती चरण में हर घर डस्टबिन
बूथों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध कराएं सुविधाएं: डीएम यह भी पढ़ें
खरीदकर दिया जाना है। इसके अलावा गांव से दूर गड्ढा खोदा जाना है। डस्टबिन में जमा कचरा को घर-घर से उठावकर गड्ढे में डाला जाएगा। बाद के चरण में जमा कचरा का निस्तारण का काम किया जाएगा। -------------------
दो पंचायतों में शुरू हुआ सर्वेक्षण - जिले के रजौली प्रखंड के रजौली पूर्व पंचायत व नरहट प्रखंड के नरहट पंचायत में ही इस योजना को लेकर कुछ सक्रियता दिख रही है। इन दोनों पंचायतों में हर घर सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है। रजौली पूर्वी के मुखिया सुरेश साव के अनुसार पूर्व में भी सर्वे कराया गया था, जिसमें कुछ तकनीकी खामियां रह गई थी। इस बार हर घर और हर परिवार का सर्वे बारीकी से कराया जा रहा है। सर्वे पूरा कर रिपोर्ट पंचायत राज विभाग को सौंपा जाएगा। वहां से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप आगे का काम किया जाएगा। दरअसल, डस्टबिन देने के लिए घर व परिवार का सर्वेक्षण जरूरी समझा गया है। --------------------
कहते हैं अधिकारी - जिले के दो ग्राम पंचायतों नरहट प्रखंड के नरहट और राजौली प्रखंड के रजौली पूर्वी में ठोस कचरा प्रबंधन का काम शुरू कराया गया है। अन्य पंचायतों में भी यह काम जल्द शुरू कराया जाएगा। इस मद में जिले को उपलब्ध राशि का आवंटन ग्राम पंचायतों को जल्द किया जाएगा। संतोष कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा।
मातृत्व जांच शिविर में 290 महिलाओं की हुई गर्भ जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार