प्रखंड कार्यालय में खुला पोषण परामर्श केंद्र

बेतिया। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार सुनिश्चित कराने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसका उदघाटन सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार सिन्हा व आईसीडीएस की डीपीओ डा. निरुपा कुमारी ने किया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डा. निरुपा कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन यह परामर्श केंद्र खुला रहेगा। परामर्श केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, शिक्षा, पीएचईडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को पोषण की जानकारी दी जाएगी। पोषण माह के दौरान लोगों को वाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा जाएगा। जिन घरों में मोबाइल नहीं हैं वहां आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं पोषण से जुड़ी जानकारियां देंगी। केयर इंडिया के विजय प्रकाश पांडेय ने बताया कि एक सितंबर से शुरू राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 30 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पोषण कार्यक्रम आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के माध्यम से चल रहा है। उन्होंनें बताया कि जन्म से तीन वर्ष के बच्चों को कुपोषण व बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों में टीका लगाना सुनिश्चित करना है। जीरो से छह माह तक के शिशु को केवल मां के दूध का ही सेवन कराना चाहिए। इस उम्र के बच्चों को पानी नहीं पिलाना चाहिए। गाय, बकरी अथवा पाउडर का दूध कतई नहीं पिलाना चाहिए। छह माह से दो वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार जैसे दाल-रोटी और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ उचित मात्रा में खिलाना चाहिए। उद्घाटन कार्यक्रम में बेतिया की सीडीपीओ विभा चैधरी, मझौलिया की जया कुमारी, अनुप कुमार त्रिपाठी,आमीर हुसैन, संदीप कुमार टाह, विजय चैबे, संदीप कुमार, शशि रंजन तिवारी आदि भी मौजूद रहे।

सड़क के किनारे झोपड़ी में संचालित होटलों में खाने से करें परहेज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार