रेल ओवर ब्रिज निर्माण को डीएम के साथ बैठक

जासं, नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने शनिवार को रेलवे एवं बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एनएच 82, गया-हिसुआ-राजगीर-बिहार शरीफ, फोर लेन परियोजना अन्तर्गत पथ चेनेज 43़961 पर अवस्थित लेवल क्रॉसिग (मंझवे हॉल्ट एवं तिलैया रेलवे स्टेशन के बीच) पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु लेवल क्रॉसिग शिफ्टिग का कार्य के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। डीएम ने लेवल क्रॉसिग शिफ्टिग हेतु रेलवे एवं बीएसआरडीसीएल के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तीन से चार महीने में लेवल क्रॉसिग शिफ्टिग का कार्य हर हाल में पूरा कर लें एवं रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दें। इस अवसर पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी मुकीमुद्दीन, निदेशक डीआरडीए प्रशांत अभिषेक, जीडीएम राम कुमार यादव, डीएसआरडीसी एनएच 82 के एई काजल, रेलवे इंजीनियर उपस्थित थे।

बिजली चोरी करते रंगे हाथ धराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार