मतदाता जागरूकता को लेकर छात्राओं ने बनायी रंगोली

संवादसूत्र,नारदीगंज; मतदाता जागरूता अभियान के तहत रविवार को कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय नारदीगज में रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के वार्डेन बबीता कुमारी सिन्हा के देखरेख मे छात्राएं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनायी। इस अवसर पर छात्राएं ने विद्यालय परिसर के भूमि पर व अपने हथेली पर मेंहदी का रंगोली को बनाकर वोट की महता पर प्रकाश डालें। उन्होंने काफी आकर्षक चित्रण कर वोट डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया,विभिन्न प्रकार की आकृति में लिखा हुआ था कि नशे से न नोट से,तकदीर बदलेगी आपके वोट से। आओ हमसब मिलकर करें,मतदान,जागो उठो करो मतदान,पहले मतदान करें,तब जलपान करें,आदि स्लोग्न के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर शारीरिक दूरी का पालन कर वोट के प्रति जागरूक किया। मौके पर छात्राएं खुशबू कुमारी,रिकी कुमारी,सोनमंती कुमारी,मुस्कान कुमारी,करीना कुमारी,प्रियंका कुमारी,राखी कुमारी समेत अन्य ने भाग लिया।पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर जताया शोक

चिराग के हर फैसले साथ लोजपा कार्यकर्ता यह भी पढ़ें
संवादसूत्र,नारदीगंज;पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बिहार के दिग्गज नेता डा. रधूवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली स्थित एम्स में निधन होने पर नारदीगंज प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पडी है। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभ मालाकार,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी,अवधेश शर्मा,रामाशीष शर्मा,जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रकीब खान ने दु;ख प्रकट करते हुए अपूरणीय क्षति कहा। उन्होंने कहा बिहार की राजनीत में रधूवंश बाबू के नाम जाने पहचाने लोकप्रिय नेता के रूप रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहद करीबी माने जाते थे। उनका निधन होने से राष्ट्र,समाज व परिवार को काफी गहरा अघात पहुंचा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार