नई शिक्षा नीति पर परिचर्चा आयोजित

फोटो- 10 संवाद सूत्र, रजौली : प्रखंड मुख्यालय स्टैंड शीतल प्रसाद कलावती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में नालंदा विभाग के प्रमुख रामलाल जी के निर्देशन एवं स्थानीय समिति सदस्य वीरेंद्र कुमार घोष की अध्यक्षता में विद्यालय की गतिविधियों एवं नई शिक्षा नीति पर चर्चा की गई। जिसमें विद्यालय के आचार्य एवं आचार्या सम्मिलित हुई। नई शिक्षा नीति पर अपना विचार व्यक्त करते हुए नालंदा विभाग प्रमुख रामलाल ने कहा कि यह नीति समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी।जो बातें इस नई शिक्षा नीति में है यह विद्या भारती में पहले से ही है।इससे विद्या भारती को और गति मिलेगी।बैठक की अध्यक्षता कर रहे वीरेंद्र कुमार घोष ने कहा कि नया नई शिक्षा नीति सैद्धांतिक के साथ साथ व्यवहारिक एवं रोजगार उन्मुख शिक्षा पर आधारित है।विद्या मंदिर के आचार्यों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।जिसमें प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार एवं फूल कुमार ने परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर विचार रखा। बैठक के अंत में सरस्वती शिशु मंदिर संगत के प्राचार्य नरेश पांडे ने शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।स्थानीय प्रबंधन कारिणी समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद हृदय से अपने आशीर्वचन द्वारा सब को आशीर्वाद दिया और बैठक शांति मंत्र के बाद समाप्त हो गई।

जमीन खरीद के नाम पर 11 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार