कोरोना संक्रमण के 49 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 755

मधुबनी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार जारी है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ ही रहे हैं। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 755 हो गया है। कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, कोरोना संक्रमित पांच हजार 195 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या अभी भी 543 है। जिले में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आते रहने से यह सवाल बना ही हुआ है कि आखिर कब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पर विराम लेगा। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला अभी भी पूरी तरह थमा नहीं हैं। कोरोना संक्रमण लगातार जारी है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 755 हो गया है। इनमें से पांच हजार 195 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 543 रह गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक जिले में 17 लोगों की जान भी जा चुकी है। -------------------------

क्षेत्र का समुचित विकास ही मुख्य लक्ष्य : विधायक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार