पोषण वाटिका बनाकर करें सेहत की सुरक्षा

लखीसराय । पोषण अभियान 2020 के तहत सरकार आइसीडीएस के माध्यम से कुपोषण मिटाने के संकल्प के साथ कई तरह का जागरुकता कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को हलसी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जिले के सभी प्रखंडों की आंगनबाड़ी सेविका के लिए कृषि पोषण पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पोषण वाटिका के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि पोषण वाटिका का निर्माण अपने घरों में करके लोग खुद एवं अपने परिवार की सेहत की सुरक्षा कर सकते हैं। कार्यशाला का उद्घाटन हलसी के उप प्रमुख अजय कुमार ने किया। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुधीरचंद्र चौधरी, डॉ. उदय प्रकाश नारायण, डॉ. विनोद कुमार सिंह एवं डॉ. रेणु कुमारी ने कृषि आधारित पोषण विषय पर सेविका को प्रशिक्षित किया। वैज्ञानिकों ने पोषण वाटिका का महत्व, रेखांकन एवं फसल चक्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि महिलाएं खाली समय में अपने घर की खाली जमीन पर पोषण वाटिका लगाकर अपने परिवार के लिए साल भर की सब्जी एवं फल की आवश्यकता की पूर्ति कर सकती है। इससे कुपोषण मिटाने को भी बल मिलेगा। कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा प्रखंड की केंद्र संख्या 70 की सेविका प्रतिमा कुमारी, फूल कुमारी, सुहानी कुमारी, शोभा कुमारी, श्वेता शबनम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान सभी सेविकाओं के बीच पोषण वाटिका निर्माण के लिए बीज किट का वितरण किया गया।

अन्य समाचार