शारीरिक क्षमता प्रतियोगिता का आयोजन

आरा। रोजगार पाने की तैयारी के लिए बेरोजगारों द्वारा स्थापित समस्त युवा भर्ती संघ कुल्हड़िया द्वारा स्थानीय मानो बैजनाथ प्लस टू विद्यालय, कुल्हड़िया के खेल मैदान पर शारीरिक क्षमता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे सोलह सौ मीटर और चार सौ मीटर के दौड़ आयोजित किए गए। दौड़ प्रतियोगिता में बक्सर, पटना और भोजपुर के एक सौ से अधिक युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कुल्हड़िया पंचायत के मुखिया सुरेंद्र कुमार ने किया। सोलह सौ मीटर दौड़ के तीन इवेंट तथा चार सौ मीटर के एक इवेंट कराया गया । इसमे बक्सर के युवकों ने बाजी मारी और हंसराज, अवधेश व अभय ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सोलह सौ मीटर के दूसरे इवेंट में कुल्हड़िया के नीरज, सकड्डी के मो इदरीस व भगवतपुर के विकास,और चार सौ मीटर दौड़ में बक्सर के शुभम मिश्रा, चकिया आरा के आकाश यादव व कठार बक्सर के लालू यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एक सोलह सौ मीटर के बिना नॉमिनेशन दौड़ में मनेर के प्रमोद कुमार, भदवर के अमित कुमार और बीरमपुर के नीरज कुमार भी विजेता बने । विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस में युवाओं में काफी उत्साह व दर्शकों की काफी भीड़ दिखी ।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार