नामांकन की तिथि बढ़ने पर भी 35% सीटें खालीं, कल दूसरी मेरिट लिस्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन के लिए जारी फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की तिथि खत्म होने के बाद 35 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गईं। यह हाल तब है जब फर्स्ट मेरिट लिस्ट के छात्रों के लिए एडमिशन लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद छह दिन का और समय दिया गया था। अब विवि दूसरी मेरिट लिस्ट निकालने की तैयारी में जुट गया है। सबसे अधिक नामांकन, कॉमर्स, इतिहास, भूगोल, फिजिक्स विषयों में हुआ। लेकिन, सीटें इसमें भी खाली हैं। सत्र 2019-21 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने कहा कि फर्स्ट मेरिट लिस्ट वाले छात्रों के नामांकन की तिथि समाप्त हो गई। 35 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। कई विषयों में तो 65 से 70 फीसदी तक सीटें खाली रह गई हैं। अब दूसरी मेरिट लिस्ट 23 या 24 सितंबर जारी किया जा सकती है। विवि की ओर से इसकी तैयारी शुरू हो गई है। देर शाम तक विवि तमाम कॉलेजों से नामांकन की रिपोर्ट मंगाकर काम शुरू कर दिया गया है। पीजी की करीब 5300 सीटों पर नामांकन के लिए 19 हजार छात्रों ने आवेदन दिया था।

अन्य समाचार