राशि के आभाव में पशु शेड अधूरा, भुगतान की मांग

बांका। प्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत के विभिन्न पशु पालकों ने मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन पशु शेड की मापी कर राशि भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में पशुपालक कदवारा के वरुण कुमार मंडल, घनुआ के सौरव कुमार, मधुबन के गौतम कुमार एवं लूसी कुमारी, खासाधोला के मनीष कुमार रजक एवं दसुआ की लुखा देवी एवं अन्य ने बताया कि राशि के अभाव में पशु शेड अधूरा पड़ा है। इस संबंध में कई बार पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया प्रतिनिधि को लिखित एवं मौखिक राशि की मांग की गई है, लेकिन आज तक परिणाम शून्य है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 -20 एवं 2020-21 में छह पशु वाले सात पशुपालकों को निजी जमीन पर लाभ योजना के तहत पशु शेड का लाभ दिया गया है। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन कुमार ने बताया कि मात्र एक पशु पालक ही अपने शेड का निर्माण कर सके हैं। शेष छह अभी तक अधूरा है। शेड का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद ही राशि भुगतान करने का प्रावधान है।

अन्य समाचार