अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने पर कलेक्ट्रेट में धरना

विभिन्न मांगों को लेकर शुभंकरपुर पंचायत भवन में चल रहे अनशन के सातवें दिन अनकशनकारी चंदा देवी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद लोक चेतना दल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। धरने के दौरान दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें मीनापुर में नल जल योजना की जांच, शौचालय निर्माण योजना की जांच, मनरेगा योजना के क्रियान्वयन, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर वापस लेने सहित आठ मांगे शामिल हैं। कलेक्ट्रेट में धरना के दौरान सभा भी हुई। इसमें दल के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक हम लोगों का आमरण अनशन जारी रहेगा। धरना देने वालों में राजेंद्र दास, रामेश्वर राय, राकेश कुमार साहनी, विश्वनाथ राय, लक्ष्मण बैठा, वीरेंद्र कुमार यादव, जयवंती देवी, पिंकी देवी, रागिनी देवी, रानी देवी व आनंद कुमार झा शामिल थे।

अन्य समाचार