सीएम ने बदली बिहार की दशा

पिछले 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की दशा और दिशा दोनों बदल दिया है। बच्चियों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सात निश्चय योजना, वृद्ध दिव्यांगों के लिए पेंशन, सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण और निर्बाध बिजली आपूर्ति से राज्य में खुशहाली आयी है। ये बातें सोमवार को लोहसरी में अप्पू सिंह के निवास पर आयोजित युवा जदयू के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू राज्य परिषद सदस्य जय चंद्र राम उर्फ जेसी राम ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू अध्यक्ष अजय पटेल ने की। मौके पर राम एकबाल सिंह, आमोद मिश्रा, श्याम सुंदर पटेल, राजीव कुमार बबलू, रवि पटेल, सरोज मेहता, मोहम्मद अताबूल, राजू कुमार, विक्रम सिंह, अनिल कुमार मिश्रा भी थे।

अन्य समाचार