शिवहर-सीतामढ़ी के बीच दसवें दिन भी आवागमन बाधित

शिवहर। शिवहर-सीतामढ़ी एनएच 104 पथ में सोमवार को भी आवागमन बाधित रहा। लगातार तीसरी बार डायवर्सन के बह जाने के कारण हाईवे पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहने के कारण, एक ओर जहां यहां पुल का निर्माण कार्य बाधित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर शिवहर-सीतामढ़ी के बीच सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-बड़े वाहन और अन्य लोगों को लंबी दूरी तय कर वैकल्पिक रास्तों से सफर करने की मजबूरी है। इधर, एनएच निर्माण की प्रक्रिया भी काफी मंद है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. असद ने शासन-प्रशासन से अविलंब सीतामढ़ी-शिवहर एनएच का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

वार्ड 14 की पार्षद सुनीता ने ली सशक्त स्थायी समिति सदस्य की शपथ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार