विश्वकर्मा परिवार ने शहीद शीतल को दी श्रद्धांजलि

आरा। भारतीय विश्वकर्मा परिवार के बैनर तले भोजपुर के लसाढ़ी में शहीद हुए शीतल लोहार के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । लसाढ़ी के समस्त 12 शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण गुप्ता ने की। इस मौके पर विश्वकर्मा परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा पुस्कर एवं अमीरचंद शर्मा ने कहा कि भारत की आजादी के दौरान विश्वकर्मा बन्धुओं ने तन मन धन तथा शस्त्र देकर बड़े पैमाने पर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में सहायता की थी। मगर सत्ता में भागीदारी के मामले में सभी दलों ने घोर उपेक्षा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा कि अब बड़े पैमाने पर इनका वोट गोलबंद होने लगा है, जो देश की राजनीतिक दिशा बदल देगा। राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश मुन्ना ने कहा कि वोट गोलबंदी का अभियान तेज होगा। मुजफ्फरपुर से आए संतोष शर्मा ने भी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। मंच संचालन अविनाश शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन राम नारायण शर्मा ने किया। मौके पर कुन्दन शर्मा, अधिवक्ता देवेन्द्र प्रसाद, अनिल शर्मा, नर्बदेश्वर शर्मा, रविन्द्र रजक, मोहम्मद जुबैर, सुनील कुमार, अमरजीत, पंकज प्रजापति, रामपुकार शर्मा, देवनारायण शर्मा, पप्पु शर्मा, अजय साह, चंद्र शेखर शर्मा, कमलेश गुप्ता, आईसी विश्वकर्मा, अवधेश शर्मा, धर्मेंद्र राम, दीपक अम्बेडकर, सोनू कुमार, हंस राज आदि मौजूद थे।

शारीरिक क्षमता प्रतियोगिता का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार