ससुराल जा रहे दंपती का बैग लेकर ऑटो चालक भागा, मामला दर्ज

अररिया।

फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ पर सोमवार की देर शाम ऑटो से ससुराल जा रहे दंपती का बैग चालक छीन कर भाग गया। घटना के बाद पीड़ित दंपती द्वारा हल्ला करने के दौरान मौके से गुजर रहे डीएसपी गौतम कुमार की नजर पीड़ित दंपती पर पड़ी। डीएसपी के निर्देश पर अविलंब भाग रहे ऑटो चालक के भाई धीरज सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। स्थानीय थाने में पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में गोपालगंज जिलातर्गत बरोल थाना के बतरदेह वार्ड संख्या चार निवासी अजहरुद्दीन अली पिता जान मोहम्मद मिया ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ जोगबनी के हाजी मोहल्ला स्थित ससुराल जा रहा था। जहा यात्री बस से फारबिसगंज में उतरकर ऑटो पर सवार होकर अपना अटैची पीछे रखते हुए सुभाष चौक जाने के क्रम में ज्योति मोड़ के पास जब पीछे रखे समान पर नजर पड़ी तो मेरा अटैची गायब था। जब ऑटो चालक से सामान के बारे में पूछा तो वह अनभिज्ञ बनते हुए मेरे साथ मेरा गायब अटैची की खोजबीन करने लगा। ठीक उसी समय चालक का बड़ा भाई धीरज सिंह मौके पर पहु?चकर चालक को जाने देने एवं सामान की खोज करने की बात कही। साथ ही मोबाईल नंबर भी मागा। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी क्रम में डीएसपी गौतम कुमार पहु?चकर मामले की जानकारी लेते हुए चालक के भाई को थाना लाया। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में संग्राम टोला वार्ड संख्या 9 निवासी ऑटो चालक के बड़े भाई धीरज कुमार सिंह पिता स्व. मुन्ना सिंह को आरोपी बनाया है।मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने ऑटो चालक के बड़े भाई से पूछताछ शुरू करने एवं आवेदन के आलोक में जाच कर कारवाई करने की बात कही है।
डीसीएलआर ने की हल्का संबंधित कागजात की जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार