सहरसा दूरसंचार निगम की तमाम सेवाएं ठप

सहरसा। बीएसएनल सहरसा की ब्रॉडबैंड सहित लैंडलाइन एवं मोबाइल की सेवाएं रविवार रात से ही बाधित हो गई। गांधी पथ में कराए जा रहे कार्य के दौरान निगम की केबुल को कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण निगम की सेवा में व्यवधान आया है। दूरसंचार निगम के अनुमंडलीय अभियंता दूरभाष नीरज कुमार ने बताया,कि सहरसा से बेसिक फोन एवं लैंडलाइन कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोवेव तक फाइबर केबल बिछाए गए हैं उक्त केबल के माध्यम से ही, सहरसा भागलपुर, से जुड़ा हुआ है जहां तक कनेक्शन के जुड़ने के पश्चात ही जिले में निगम की सेवाएं सुचारू रूप से कार्य कर पाती है, परंतु उक्त केबल के कटने से निगम की सेवाएं बाधित हो गई है। अनुमंडलीय अभियंता ने बताया कि मौजूदा स्थिति से जिलाधिकारी को वाकिफ करा दिया गया है, साथ ही निगम की सेवा को सुचारू करने के वास्ते भी द्रुतगति से कार्य प्रारंभ किया गया है।

जांच में मिला पॉजिटिव मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार