संगोष्ठी में नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व डाला प्रकाश

आरा। भाजपा बुद्धिजीवी मंच के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन महादेवा हनुमान मंदिर परिषद में डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री में आध्यात्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक व्यक्तित्व से भरे अनमोल घड़ा है। इनमें लोगों के भावना के अनुरूप कार्य अद्भुत क्षमता है। इनका संकल्प और सेवा की शैली अद्वितीय है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, आरा और बक्सर के प्रभारी धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वह कार्य कर दिखाया जिसे हम लोग सपनों में भी नहीं सोच सकते थे । अध्यक्षीय भाषण में डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मोदी जी जनता के कल्याण के लिए हर कदम उठा रहे हैं। अन्य प्रमुख वक्ताओं में शंभू चौरसिया, विभू जैन,डॉ संदीप कुमार, रोशन कुमार, अनूप कुमार, मंगलम, प्रतीक, अमर कश्यप, नीरज कुमार केसरी, नंदलाल सिंह, हिमांशु केसरी, बहादुर समेत कई लोग मौजूद थे।

शारीरिक क्षमता प्रतियोगिता का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार