बीईओ से रंगदारी मामले में शिक्षकों में रोष, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

सिवान। बीईओ डॉ. राजकुमारी के मोबाइल पर फोन कर तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी के विरुद्ध किसी की गिरफ्तार नहीं हुई। इसको लेकर प्रखंड के सभी शिक्षकों में रोष है। शिक्षक मनीष द्विवेदी, अखिलेश सिंह, कुणाल सिंह, उमेश सिंह, दिलीप शर्मा, फिरोज, कामाख्या नारायण पाठक, क्यामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद निजामुद्दीन, पंकज सिंह, कमलेश सिंह, कुमार सौरभ, नागेंद्र नारायण, राहुल जायसवाल, अमृता गुप्ता, सुनीता देवी, मीरा देवी सहित सभी शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञात हो कि बीईओ को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने व गाड़ी उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में बीईओ डॉ. राजकुमारी ने एमएच नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

11 प्रखंड के ही बीईओ ने भेजी सूची, नहीं भेजने वालों पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार