बेंगलोर के इस बॉलर ने एक हीओवर में पलट दिया हैदराबाद का पास, और जीत डाल दी विराट कोहली की झोली में

चहल ने पहले जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया और अगली गेंद पर विजय शंकर को अपनी फिरकी की गुगली में फंसा कर बोल्ड आउट कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखायाचहल में मनीष पांडेय और विजय शंकर को आउट कर मैच का पासा ही पलट दिया।

एक समय हैदराबाद टीम आसानी से हासिल करने के करीब थी लेकिन 16वें ओवर में चहल ने दिग्गज बेयस्टो और शंकर को आउट कर हैदराबाद की टीम पर दवाब ला दिया हैदराबाद की टीम झेल नहीं पाई और अगले कुछ ओवर में एक के बाद एक विकेट गिरते रहे।
चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी आखिरी तीन ओवर में हैदराबाद को 29 रन की दरकार थी और चार विकेट हाथ में थे लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और आखिरी मैच में टीम पिछड़ गई आरसीबी ने हैदराबाद को 10 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 18 रन देकर तीन विकेट लिए चहल के 103 विकेट आईपीएल में हो गए हैं वहीं हैदराबाद की ओर से बयस्तो ने 43 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल है।

अन्य समाचार