घर के इस मंदिर को बनाते समय रखे इन चीजों का ध्यान ,नहीं तो बिगड़ सकता है घर का सारा गणित

मन शांत रहता है और भक्ति में भी मन लगता है अगर मन्दिर से जुड़े वास्तु दोष होंगे तो पूजा-पाठ मनोकामना अधूरी रह सकती है ज्योतिष के अनुसार मंदिर के लिए सबसे शुभ उत्तर ,उत्तर दिशा ,पूर्व दिशा और उत्तर पूर्व दिशा का कोणा माना गया है।

दक्षिण और दक्षिण दिशा में मंदिर रखने से बचना चाहिए मंदिर में देवी देवताओं की बहुत ज्यादा फोटो नहीं रखनी चाहिए गणेश जी मां लक्ष्मी और देवी सरस्वती की मूर्तियां खड़ी स्थिति में नहीं रहनी चाहिए ध्यान रहे की खंडित मूर्ति भी मंदिर में ना रखें।
घर में मंदिर में सुबह और शाम दीपक जरूर जलाएं दीपक जलाने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं पूजा स्थल के आसपास थोड़ी जगह खुली होनी चाहिए जहां आसानी से बैठकर पूजा की जा सके मंदिर के आसपास पूजन सामग्री धार्मिक पुस्तके सुबह वस्तुएं रखनी चाहिए घर का सामान मंदिर की जगह पर नहीं रखना चाहिए।

अन्य समाचार