बहुत कम दर्शक जानते हैं 'रईस' मूवी से जुड़ी ये 5 बातें, पहली बात है सबसे मजेदार

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे आज के इस लेख में दोस्तो आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड़ अभिनेता किंग खान यानी कि शाहरुख खान की फिल्म रईस के बारे में दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। दोस्तो राहुल ढ़ोलकिया  के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन क्राइम फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और सन्नी लियोन महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आई थी। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी 5 रोचक बातों के बारे में भी बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 

1. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म रईस ने दुनिया भर से 272.52 करोड़ रुपए की कमाई की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में रईस 22 वें नंबर पर है। 21 वें नंबर पर ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 291.52 करोड़ रुपए कमाए थे। 2. रईस फिल्म का बजट 127 करोड़ रुपए था। बॉलीवुड की सबसे एक्सपेंसिव फिल्मों की लिस्ट में रईस 25 वें स्थान पर है। आपको बता दें कि 24वें स्थान पर शाहरुख खान की ही फिल्म रावण है जिसका बजट 130 करोड़ पर था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया की ऑफिशियल साइट के अनुसार हैं।3. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म में मजमुदार की भूमिका निभाई थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पहले फरहान अख्तर को इस भूमिका के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस भूमिका को निभाने से इंकार कर दिया।4. साल 2017 में निर्मित बॉलीवुड की सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्मों की लिस्ट में रईस का स्थान छठा है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर की जग्गा जासूस पांचवें स्थान पर है जिसका बजट रईस फिल्म से 4 करोड़ रुपए ज्यादा अर्थात 131 करोड़ रुपए था।5. रईस साल 2017 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीसरी फिल्म गोलमाल अगेन है जिस ने बॉक्स ऑफिस पर 311.04 करोड़ का बिजनेस किया था।

अन्य समाचार