पश्चिम बंगाल में 1 अक्तूबर से ख़ुलेंगे सिनेमा हॉल -आज की बड़ी ख़बरें

कोविड-19 के कारण बंद चल रहे सिनेमा हॉल को पश्चिम बंगाल ने एक अक्तूबर से खोल दिए जाएंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
सिनेमा हॉल के अलावा प्ले, म्यूज़िक, डांस और जादू के प्रोग्राम को भी अनुमति दी गई है.
ममता के मुताबिक सभी जगहों पर एक बार 50 या उस से कम लोगों को इकट्ठा हो सकेंगे.
सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना और बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से पूरे देश में सिनेमा हॉल बंद है. उन्हें खोलने की इजाज़त देने वाला बंगाल पहला राज्य है.
दीपिका, श्रद्धा और सारा से एनसीबी ने की पूछताछ
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली ख़ान से कई घंटो तक पूछताछ की.
एनसीबी के के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने बताया कि इन सब के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
इससे पहले शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की गई थी. करिश्मा प्रकाश से आज भी पूछताछ की गई.
जैन ने बताया कि क्षितिज प्रसाद, जो कि कुछ समय के लिए धर्मा प्रडक्शन से जुड़े हुए थे, उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया है और इस मामले में कोई भी नया समन जारी नहीं किया गया है. उनके मुताबिक 18 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आठ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को ड्रग केस में गिरफ़्तार किया था. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी इस संबंध में पूछताछ हो चुकी है.
'कोरोना वैक्सीन के लिए क्या सरकार 80 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है?'
दुनिया में सबसे अधिक संख्या में वैक्सीन बना सकने में सक्षम सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सवाल पूछा है कि क्या भारत सरकार अगले एक साल में कोरोना की वैक्सीन सब तक पहुंचाने के लिए 80,000 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार है.
शनिवार को किए अपने एक ट्वीट में पूनावाला ने पीएमओ और स्वास्थ्य मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, "क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80 हज़ार करोड़ रुपये मौजूद होंगे? इतना पैसा स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत में सभी तक वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए चाहिए. ये अगला चैलेंज है जिससे हमें निपटना होगा."
"मैं ये सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि हमें प्लान करना होगा और भारत और विदेश में वैक्सीन बनाने वालों को ख़रीद और वितरण के लिए गाइड करना होगा."
सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया, केवल ऑक्सफर्ड में बन रही वैक्सीन का उत्पादन बड़ी संख्या में करने के लिए एक फैक्ट्री पर काम कर रहा.
यहां एक साल में 40 करोड़ तक वैक्सीन बनाई जा सकेगी.
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी के संगठन में बदलाव
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को संगठन में कई बदलाव किए.
बीजेपी की जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 12 नए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं, कई नए चेहरों को जगह दी है.
राधा मोहन सिंह, अन्नपूर्णा देवी, मुकुल राय, रेखा वर्मा, भारती भेन शियाल, डी के अरुणा, एम चूबा आव, अब्दुल्ला कुट्टी नए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
इसके अलावा राम माधव, मुरलीधर राव, सरोज पांडे और अनिल जैन को महामंत्री पद से हटा दिया गया है.
दक्षिण बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान दी गई है.
ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण बनाए गए हैं, जमाल सिद्धीकी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख बनाए गए हैं, अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रमुख लाल सिंह आर्य को बनाया गया है और अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिम्मेदारी समीर उरांव को दी गई है.
आठ महीने पहले बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा ने पहली बार संगठन में बदलाव किया है.
दीपिका, श्रद्धा और सारा से एनसीबी के दफ़्तर में पूछताछ जारी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज कुछ बॉलीवुड कलाकारों से पूछताछ कर रहा है.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली ख़ान एनसीबी के दफ़्तर पहुंच चुकी हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ हो चुकी है.
एनसीबी आज भी करिश्मा प्रकाश से पूछताछ कर रहा है.
पहले दीपिका पादुकोण से पूछताछ के लिए 25 सितंबर का दिन तय था लेकिन बाद में उनके 26 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश होने की ख़बर आई.
इसके अलावा एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के निर्देशक क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा से भी पूछताछ की है.
सुशांत सिंह के मामले में ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सामने आने के बाद से एनसीबी बॉलीवुड-ड्रग्स नेक्सस की जांच कर रहा है.
एनसीबी की जांच में ड्रग्स ख़रीदने के मामले में अब तक कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. एनसीबी ने कई सेलिब्रिटीज़ को समन भी भेजा है.
,
source: bbc.com/hindi

अन्य समाचार