SSR Death Case: सुशांत केस में हो रही जांच से निराश परिवार, सीबीआई की जांच पर उठाए सवाल

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है और फिर उनकी हत्या हुई है। इस सवाल का जवाब आज काफी समय से उनके चाहने वाले और परिवार के लोग जानने की कोशिश कर रहे है लेकिन इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। जबकि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को सीबीआई को सौंपे हुए आज काफी ज्यादा समय हो गया है। ऐसे में अब खबरें सामने आ रही है कि अभिनेता का परिवार इस जांच से दुखी हो रहा है और अब वो अपना धैर्य भी खो रहे है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और उनका वकील विकास सिंह नेने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कही है। वहीं अब जो खबरें सामने आ रही है उसको जानने के बाद सुशांत के चाहने वालों को एक झटका लगने वाला है।वो ये है कि एम्स की टीम इस मामले में किसी भी नतीजे पर अब तक नहीं पहुंची है। सोशल मीडिया के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने कहा कि, आज वो बेबस महसूस कर रहे है। उनको ये नहीं पता कि आज केस किस दिशा में जा रहा है।आज तक सीबीआई ने मीडिया को भी नहीं बताया कि उनको क्या मिला है। उन्होंने ये भी कहा कि सारा ध्यान इस वक्त ड्रग्स केस पर लगाया जा रहा है। इससे पहले भी विकास सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे उन्होंने कहा था कि सुशांत केस में हो रही देरी की वजह से उनको झुंझलाहट हो रही है। गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके मुंबई वाले घर में बीते 14 जून को मृत पाया गया था।इसके बाद से हर कोई सच जानने में लगा हुआ है कि आखिर अभिनेता की मौत कैसे हुई। जबकि अभिनेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत की वजह दम घुटना बताया गया। लेकिन अभिनेता का परिवार और फैंस इसको सुसाइड मानने से इंकार कर रहे है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है कि सच क्या है।

अन्य समाचार