Breaking News : NCB ने जब्त किया दीपिका का मोबाइल फोन, बयानों से नाखुश

दीपिका पादुकोण ड्रग्स केस में एनसीबी ने आज पूछताछ की लेकिन एनसीबी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है

NCB की पूछताछ के सबसे तेज अपडेट्स यहां पढ़ें.
मोबाइल फोन जब्त
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण का मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. एनसीबी को ये लगता है कि दीपिका अपने फोन से सबूतों को नष्ट कर सकती हैं.
Input by Jitendra Sharma
एनबीसी अपने बॉस को भेजेगी रिपोर्ट
एनसीबी की दिल्ली और मुंबई की टीम डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना को रिपोर्ट भेजेगी. ये रिपोर्ट अगले तीन दिन में भेजी जानी है.
Input by Jitendra Sharma
दीपिका का गाड़ी में बैठने का वीडियो
- ANI (@ANI) September 26, 2020 दीपिका घर के लिए रवाना हुईं 26/09/2020,3:59PM She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajputDeathCase. pic.twitter.com/vQwSnB4itv - ANI (@ANI) September 26, 2020 दीपिका से पूछताछ खत्म, 5.30 घंटे हुई पूछताछ 26/09/2020,3:40PM दीपिका पादुकोण से आज 5.30 घंटे चली पूछताछ खत्म हो गई है. दीपिका से हुई पूछताछ के बाद अब एनसीबी उनके बयानों को ठीक से समझने की कोशिश करेगी. हो सकता है उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. Jitendra Sharma Inputs मेडिकल के लिए क्षितिज को ले जा रहे हैं 26/09/2020,3:30PM - ANI (@ANI) September 26, 2020 क्षितिज के शिकंजे में आने से नए नामों का खुलासा होगा 26/09/2020,3:16PM क्षितिज की गिरफ्तारी से एनसीबी का केस और मजबूत हो गया है. क्षितिज ने पूछताछ में ये माना है कि वो हाई प्रोफाइल लोगों के लिए ड्रग्स खरीदता था और उन्हें सप्लाई करता था. वो अंकुश अनरेजा से ड्रग्स लेता था और सेलिब्रिटीज को बेचता था. अंकुश अनरेजा का मुंबई में एक किचिन रेस्टोरेंट है. अंकुश अनरेजा पहले से गिरफ्तार है. INPUT FROM JITENDRA SHARMA JITENDRA SHARMA INPUT 26/09/2020,2:50PM धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े रहे एक कर्मचारी क्षितिज प्रसाद को आज पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. - ANI (@ANI) September 26, 2020 JITENDRA SHARMA INPUT 26/09/2020,1:31PM एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक NCB को ऐसा लगता है कि करिश्मा और दीपिका दोनों तैयारी के साथ आई है. ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि जब करिश्मा को समन दिया गया था तब उन्होंने अपने वकील के जरिए बताया कि वो बीमार है, जबकि वो दीपिका के साथ गोवा में थी. लिहाजा NCB को लग रहा है कि दोनों पूरी तैयारी के साथ आई हैं. एनसीबी को लग रहा है कि करिश्मा ने कल पूछताछ से निकल के जाने के बाद पूछताछ के पूरा ब्यौरा दीपिका को दे दिया था. कुछ सवालों पर दीपिका ने चुप्पी साध ली. ड्रग्स के सवालों पर दीपिका ठीक से जवाब नही दे रही हैं. ये जरूर पढ़िए - रकुलप्रीत सिंह ने अपने पास रखे थे रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स, जा सकती हैं जेल ढेरों सवालों की हो रही है बौछार 26/09/2020,11:32AM दीपिका पादुकोण से पूछा जा रहा है कि कौन-कौन के ड्रग्स लेती है. कौन ड्र्ग्स की सप्लाई करता था, कौन से ड्रग्स लेती रही हैं? दीपिका से पूछताछ जारी है 26/09/2020,11:09AM करिश्मा को दीपिका के साथ बैठाकर पूछताछ हो रही है, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दीपिका से फोन रखवा लिया गया है और वो एनसीबी के कड़े सवालों के जवाब दे रही हैं पूछताछ के लिए अकेली आई हैं दीपिका, रणवीर नहीं आए उनके साथ 26/09/2020,10:03AM बताया जा रहा है कि मीडिया को चकमा देने के लिए दीपिका एक क्रेटा कार में पहले अपने वकीलों से मिलने एक फाइव स्टार होटल पहुंचीं वहां से वो सीधे एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंचीं, जो मुंबई में कोलाबा में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने है. एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंचीं दीपिका 26/09/2020,9:48AM दीपिका पादुकोण एनसीबी गेस्ट हाउस पूछताछ के लिए पहुंच चुकी हैं. एक बहुत ही छोटी सी गाड़ी में दीपिका गेस्ट हाउस पहुंचीं, ताकि वो मीडिया की नजरों से बच सकें. घर पर नहीं है दीपिका 26/09/2020,9:45AM खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि दीपिका अपने घर पर मौजूद नहीं हैं. कहा जा रहा है कि शायद मीडिया से बचने के लिए दीपिका पहले से ही एनसीबी गेस्ट हाउस के पास किसी होटल में रुकी हैं. गेस्ट हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा 26/09/2020,9:18AM एसआईटी गेस्ट हाउस के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं. इलाके के डीसीपी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. 10 बजे पहुंचेंगी दीपिका 26/09/2020,9:11AM एनसीबी के सूत्रों ने बताया है कि दीपिका को कल सुबह 10 बजे SIT गेस्ट हाउस बुलाया गया है. कुछ ही देर में दीपिका अपने घर से गेस्ट के लिए निकलेंगी. टेंशन में दीपिका 26/09/2020,9:05AM खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण भारी टेंशन में हैं उन्हें लग रहा है कि वो एनसीबी के सामने झूठ नहीं बोल पाएंगी. इसलिए वो लगातार अपने वकीलों से बात करके अपने बचाव के जवाबों को रट रही हैं. NCB सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड की मस्तानी से जो सवाल पूछे जा सकते हैं, वो हैं- क्या आप ने कभी ड्रग्स लिया है? अगर हां तो किसने दिया? साल 2017 के ड्रग्स मांगते चैट आपके हैं? करिश्मा को आप कैसे जानती हैं? करिश्मा से ड्रग्स किसके लिए मंगवाया था? करिश्मा से ड्रग्स कितनी बार मंगवाया है? ड्रग्स के लिए क्या आपने किया करिश्मा को पेमेंट किया? अगर किया तो किस मोड में? Coco रेस्टोरेंट वाली पार्टी में कौन-कौन था? वहां किस-किस ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था? रणवीर सिंह दीपिका को NCB के सामने अकेले नहीं जाने देना चाहते, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उन्होंने एनसीबी से इस बारे में अनुमति मांगी की है कि वो भी पूछताछ में दीपिका के साथ रहना चाहते हैं. लेकिन क्या उनको अनुमति मिलेगी इस सवाल पर अभी बड़ा प्रश्न चिन्ह है क्योंकि एनसीबी दीपिका से कड़ाई से पूछताछ करना चाहती है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) September 26, 2020 दीपिका घर के लिए रवाना हुईं 26/09/2020,3:59PM She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajputDeathCase. pic.twitter.com/vQwSnB4itv - ANI (@ANI) September 26, 2020 दीपिका से पूछताछ खत्म, 5.30 घंटे हुई पूछताछ 26/09/2020,3:40PM दीपिका पादुकोण से आज 5.30 घंटे चली पूछताछ खत्म हो गई है. दीपिका से हुई पूछताछ के बाद अब एनसीबी उनके बयानों को ठीक से समझने की कोशिश करेगी. हो सकता है उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. Jitendra Sharma Inputs मेडिकल के लिए क्षितिज को ले जा रहे हैं 26/09/2020,3:30PM - ANI (@ANI) September 26, 2020 क्षितिज के शिकंजे में आने से नए नामों का खुलासा होगा 26/09/2020,3:16PM क्षितिज की गिरफ्तारी से एनसीबी का केस और मजबूत हो गया है. क्षितिज ने पूछताछ में ये माना है कि वो हाई प्रोफाइल लोगों के लिए ड्रग्स खरीदता था और उन्हें सप्लाई करता था. वो अंकुश अनरेजा से ड्रग्स लेता था और सेलिब्रिटीज को बेचता था. अंकुश अनरेजा का मुंबई में एक किचिन रेस्टोरेंट है. अंकुश अनरेजा पहले से गिरफ्तार है. INPUT FROM JITENDRA SHARMA JITENDRA SHARMA INPUT 26/09/2020,2:50PM धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े रहे एक कर्मचारी क्षितिज प्रसाद को आज पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. - ANI (@ANI) September 26, 2020 JITENDRA SHARMA INPUT 26/09/2020,1:31PM एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक NCB को ऐसा लगता है कि करिश्मा और दीपिका दोनों तैयारी के साथ आई है. ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि जब करिश्मा को समन दिया गया था तब उन्होंने अपने वकील के जरिए बताया कि वो बीमार है, जबकि वो दीपिका के साथ गोवा में थी. लिहाजा NCB को लग रहा है कि दोनों पूरी तैयारी के साथ आई हैं. एनसीबी को लग रहा है कि करिश्मा ने कल पूछताछ से निकल के जाने के बाद पूछताछ के पूरा ब्यौरा दीपिका को दे दिया था. कुछ सवालों पर दीपिका ने चुप्पी साध ली. ड्रग्स के सवालों पर दीपिका ठीक से जवाब नही दे रही हैं. ये जरूर पढ़िए - रकुलप्रीत सिंह ने अपने पास रखे थे रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स, जा सकती हैं जेल ढेरों सवालों की हो रही है बौछार 26/09/2020,11:32AM दीपिका पादुकोण से पूछा जा रहा है कि कौन-कौन के ड्रग्स लेती है. कौन ड्र्ग्स की सप्लाई करता था, कौन से ड्रग्स लेती रही हैं? दीपिका से पूछताछ जारी है 26/09/2020,11:09AM करिश्मा को दीपिका के साथ बैठाकर पूछताछ हो रही है, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दीपिका से फोन रखवा लिया गया है और वो एनसीबी के कड़े सवालों के जवाब दे रही हैं पूछताछ के लिए अकेली आई हैं दीपिका, रणवीर नहीं आए उनके साथ 26/09/2020,10:03AM बताया जा रहा है कि मीडिया को चकमा देने के लिए दीपिका एक क्रेटा कार में पहले अपने वकीलों से मिलने एक फाइव स्टार होटल पहुंचीं वहां से वो सीधे एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंचीं, जो मुंबई में कोलाबा में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने है. एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंचीं दीपिका 26/09/2020,9:48AM दीपिका पादुकोण एनसीबी गेस्ट हाउस पूछताछ के लिए पहुंच चुकी हैं. एक बहुत ही छोटी सी गाड़ी में दीपिका गेस्ट हाउस पहुंचीं, ताकि वो मीडिया की नजरों से बच सकें. घर पर नहीं है दीपिका 26/09/2020,9:45AM खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि दीपिका अपने घर पर मौजूद नहीं हैं. कहा जा रहा है कि शायद मीडिया से बचने के लिए दीपिका पहले से ही एनसीबी गेस्ट हाउस के पास किसी होटल में रुकी हैं. गेस्ट हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा 26/09/2020,9:18AM एसआईटी गेस्ट हाउस के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं. इलाके के डीसीपी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. 10 बजे पहुंचेंगी दीपिका 26/09/2020,9:11AM एनसीबी के सूत्रों ने बताया है कि दीपिका को कल सुबह 10 बजे SIT गेस्ट हाउस बुलाया गया है. कुछ ही देर में दीपिका अपने घर से गेस्ट के लिए निकलेंगी. टेंशन में दीपिका 26/09/2020,9:05AM खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण भारी टेंशन में हैं उन्हें लग रहा है कि वो एनसीबी के सामने झूठ नहीं बोल पाएंगी. इसलिए वो लगातार अपने वकीलों से बात करके अपने बचाव के जवाबों को रट रही हैं. NCB सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड की मस्तानी से जो सवाल पूछे जा सकते हैं, वो हैं- क्या आप ने कभी ड्रग्स लिया है? अगर हां तो किसने दिया? साल 2017 के ड्रग्स मांगते चैट आपके हैं? करिश्मा को आप कैसे जानती हैं? करिश्मा से ड्रग्स किसके लिए मंगवाया था? करिश्मा से ड्रग्स कितनी बार मंगवाया है? ड्रग्स के लिए क्या आपने किया करिश्मा को पेमेंट किया? अगर किया तो किस मोड में? Coco रेस्टोरेंट वाली पार्टी में कौन-कौन था? वहां किस-किस ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था? रणवीर सिंह दीपिका को NCB के सामने अकेले नहीं जाने देना चाहते, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उन्होंने एनसीबी से इस बारे में अनुमति मांगी की है कि वो भी पूछताछ में दीपिका के साथ रहना चाहते हैं. लेकिन क्या उनको अनुमति मिलेगी इस सवाल पर अभी बड़ा प्रश्न चिन्ह है क्योंकि एनसीबी दीपिका से कड़ाई से पूछताछ करना चाहती है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) September 26, 2020
दीपिका घर के लिए रवाना हुईं
She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajputDeathCase. pic.twitter.com/vQwSnB4itv - ANI (@ANI) September 26, 2020

She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajputDeathCase. pic.twitter.com/vQwSnB4itv
- ANI (@ANI) September 26, 2020
दीपिका से पूछताछ खत्म, 5.30 घंटे हुई पूछताछ
दीपिका पादुकोण से आज 5.30 घंटे चली पूछताछ खत्म हो गई है. दीपिका से हुई पूछताछ के बाद अब एनसीबी उनके बयानों को ठीक से समझने की कोशिश करेगी. हो सकता है उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. Jitendra Sharma Inputs
मेडिकल के लिए क्षितिज को ले जा रहे हैं
- ANI (@ANI) September 26, 2020

- ANI (@ANI) September 26, 2020
क्षितिज के शिकंजे में आने से नए नामों का खुलासा होगा
क्षितिज की गिरफ्तारी से एनसीबी का केस और मजबूत हो गया है. क्षितिज ने पूछताछ में ये माना है कि वो हाई प्रोफाइल लोगों के लिए ड्रग्स खरीदता था और उन्हें सप्लाई करता था. वो अंकुश अनरेजा से ड्रग्स लेता था और सेलिब्रिटीज को बेचता था. अंकुश अनरेजा का मुंबई में एक किचिन रेस्टोरेंट है. अंकुश अनरेजा पहले से गिरफ्तार है. INPUT FROM JITENDRA SHARMA
JITENDRA SHARMA INPUT
धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े रहे एक कर्मचारी क्षितिज प्रसाद को आज पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.

- ANI (@ANI) September 26, 2020
JITENDRA SHARMA INPUT
एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक NCB को ऐसा लगता है कि करिश्मा और दीपिका दोनों तैयारी के साथ आई है. ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि जब करिश्मा को समन दिया गया था तब उन्होंने अपने वकील के जरिए बताया कि वो बीमार है, जबकि वो दीपिका के साथ गोवा में थी. लिहाजा NCB को लग रहा है कि दोनों पूरी तैयारी के साथ आई हैं. एनसीबी को लग रहा है कि करिश्मा ने कल पूछताछ से निकल के जाने के बाद पूछताछ के पूरा ब्यौरा दीपिका को दे दिया था. कुछ सवालों पर दीपिका ने चुप्पी साध ली. ड्रग्स के सवालों पर दीपिका ठीक से जवाब नही दे रही हैं.
ये जरूर पढ़िए - रकुलप्रीत सिंह ने अपने पास रखे थे रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स, जा सकती हैं जेल
ढेरों सवालों की हो रही है बौछार
दीपिका पादुकोण से पूछा जा रहा है कि कौन-कौन के ड्रग्स लेती है. कौन ड्र्ग्स की सप्लाई करता था, कौन से ड्रग्स लेती रही हैं?
दीपिका से पूछताछ जारी है
करिश्मा को दीपिका के साथ बैठाकर पूछताछ हो रही है, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दीपिका से फोन रखवा लिया गया है और वो एनसीबी के कड़े सवालों के जवाब दे रही हैं
पूछताछ के लिए अकेली आई हैं दीपिका, रणवीर नहीं आए उनके साथ
बताया जा रहा है कि मीडिया को चकमा देने के लिए दीपिका एक क्रेटा कार में पहले अपने वकीलों से मिलने एक फाइव स्टार होटल पहुंचीं वहां से वो सीधे एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंचीं, जो मुंबई में कोलाबा में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने है.
एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंचीं दीपिका
दीपिका पादुकोण एनसीबी गेस्ट हाउस पूछताछ के लिए पहुंच चुकी हैं. एक बहुत ही छोटी सी गाड़ी में दीपिका गेस्ट हाउस पहुंचीं, ताकि वो मीडिया की नजरों से बच सकें.
घर पर नहीं है दीपिका
खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि दीपिका अपने घर पर मौजूद नहीं हैं. कहा जा रहा है कि शायद मीडिया से बचने के लिए दीपिका पहले से ही एनसीबी गेस्ट हाउस के पास किसी होटल में रुकी हैं.
गेस्ट हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा
एसआईटी गेस्ट हाउस के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं. इलाके के डीसीपी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
10 बजे पहुंचेंगी दीपिका
एनसीबी के सूत्रों ने बताया है कि दीपिका को कल सुबह 10 बजे SIT गेस्ट हाउस बुलाया गया है. कुछ ही देर में दीपिका अपने घर से गेस्ट के लिए निकलेंगी.
टेंशन में दीपिका
खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण भारी टेंशन में हैं उन्हें लग रहा है कि वो एनसीबी के सामने झूठ नहीं बोल पाएंगी. इसलिए वो लगातार अपने वकीलों से बात करके अपने बचाव के जवाबों को रट रही हैं.
NCB सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड की मस्तानी से जो सवाल पूछे जा सकते हैं, वो हैं-
रणवीर सिंह दीपिका को NCB के सामने अकेले नहीं जाने देना चाहते, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उन्होंने एनसीबी से इस बारे में अनुमति मांगी की है कि वो भी पूछताछ में दीपिका के साथ रहना चाहते हैं. लेकिन क्या उनको अनुमति मिलेगी इस सवाल पर अभी बड़ा प्रश्न चिन्ह है क्योंकि एनसीबी दीपिका से कड़ाई से पूछताछ करना चाहती है.

अन्य समाचार