बड़ा खुलासा: 'बड़ी-बड़ी हस्तियां' खरीदती थीं धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज से ड्रग्स

प्रतीकात्मक चित्र

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को बॉलीवुड ड्रग मामले में क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान ये बात सामने निकल कर आयी कि क्षितिज, अपने व्हाट्सएप्प चैट के माध्यम से ड्रग पैडलर्स अंकुश, अनुज केसरवानी और करमजीत से साफ तौर पर ड्रग्स के बारे में मांग कर रहा था।
इस दौरान यह यह भी पता चला कि संकेत और अनुज केसरवानी के माध्यम से अंकुश अरनेजा, क्षितिज तक ड्रग पहुंचाता था। NCB द्वारा व्हाट्सएप चैट को चेक करने के बाद यह खुलासा हुआ कि क्षितिज, हैश और MDMA की मांग भी करता था। क्षितिज ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह किसी हार्ड ड्रग्स का सेवन नहीं करता पर 'कभी-कभी' मारिजुआना ले लेता है।
जानकारी के अनुसार, क्षितिज को अरेस्ट करने पीछे का कारण यह था कि वह जांच के दौरान सवालों का आधा-अधूरा जवाब दे रहा था। वहीं NCB का जोर इस बात पर था कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। दूसरी ओर NCB अंकुश अरनेजा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार अंकुश MDMA और वीड जैसे केमिकल ड्रग्स की बिक्री करता था, जिसमें बड़े-बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल थीं।

अन्य समाचार