पश्चिमी सभ्यता के शिकार हो रहे युवा वर्ग

संसू, कौआकोल : युवाओं में मोबाइल का बढ़ता क्रेज पर योग प्रशिक्षक योगी त्यागनाथ ने चिता जताते हुए कहा है कि इससे समाज में बड़े पैमाने पर कुरीतियां पनप रही है। समाज पर पश्चिमी सभ्यता तेजी से अपना प्रभाव जमा रहा है।जिसका शिकार समाज के युवा वर्ग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल के कारण ही आज के दौर में युवा वर्ग फुटबॉल, कब्बडी,खो-खो जैसे परंपरागत व भारतीय खेलों से दूर होते जा रहे हैं। मोबाइल पर विदेशी खेलों में उलझ अपनी जीवनशैली व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा भारतीय खेलों के साथ धार्मिक,परंपरागत तथा स्वास्थ्य संबंधी तथ्य जुड़े हुए हैं। जिसे अपना हम अपनी स्वास्थ्य के साथ समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। योगी त्यागनाथ ने खास कर समाज के युवा वर्ग को भारतीय व परंपरागत खेलों को अपनाने की अपील की है। ताकि इस खेल से युवाओं में फिटनेस बना रहे। उन्होंने रविवार को कौआकोल में युवाओं के बीच फुटबॉल का वितरण करते हुए इस खेल को अपनाने तथा अन्य लोगों को भी जोड़ने का आग्रह युवा वर्ग से किया है।ताकि देश व समाज में खेल की पुरानी परंपरा कायम रह सके।

महिला-पुरुष के अलावा दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए भी कतार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार