फोटो : स्काउट-गाइड चलाएंगे मतदाता जागरूकता अभियान

- 20 टोलियों में बंट कर सदस्य लोगों को करेंगे जागरूक

- 29 को साइकिल रैली का किया जाएगा आयोजन
--------------
फोटो-12,13
--------------
संवाद सहयोगी, नवादा : विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही मतदाता जागरूकता अभियान ने तेजी पकड़ ली है। विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव रामअकवाल शर्मा के निर्देशन में रविवार को मतदाताओं को जागरुक करने हेतु लगभग 20 टोलियों में विभक्त किया गया। स्काउट एंड गाइट के संतू कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्काउट टोली अपने-अपने गांव-मोहल्ले में जाकर जन जागरूकता अभियान चलाने का कार्य करेंगे। सभी लोगों को मताधिकार के महत्व से अवगत कराया जाएगा। ताकि सभी वोटर मतदान के दिन घर से निकल कर अपने अधिकार का उपयोग करें। वोटरों की भागीदारी से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो सकता है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली, मेहंदी एवं अन्य प्रकार से इसकी तैयारियां की जा रही है। 29 सितंबर को 8 बजे से समाहरणालय के प्रांगण से मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

----------------
एनसीसी कैडेटों ने चलाया अभियान
- गांधी इंटर विद्यालय के कैंपस एंबेसडर सह एनसीसी पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद की देखरेख में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। शहर के थाना रोड, भगत सिंह चौक समेत विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया गया। लोगों से मतदान की अपील की गई। मौके पर एनसीसी कैडेट जीतू कुमार, हर्ष राज, मनीष कुमार, प्रेमजीत कुमार, ऋषभ कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार