फोटो : चुनाव : न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष अभियान

- नुक्कड़ नाटक दल को डीडीसी ने किया रवाना

- वोटरों को जागरूक करेंगे टीम के सदस्य
-----------
फोटो-2
----------
संवाद सहयोगी, नवादा : मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर से नुक्कड़ नाटक दल गांवों के लिए रवाना हुआ। स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष सह डीडीसी वैभव चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर कलाकारों को रवाना किया। डीडीसी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की तरफ से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खासकर गत चुनावों में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर वैसे बूथों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीडीसी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। नुक्कड़ नाटक की कुल 3 टीम को मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया है, प्रत्येक टीम एक दिन में तीन नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम करेगी। नुक्कड़ नाटक की प्रत्येक टीम को निर्देशित किया गया है कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइडलाइन नियमों का पालन करना हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदाताओं को भी मतदान प्रक्रिया के दौरान कोरोना से बचाव संबंधी सभी नियमों यथा- मास्क लगाकर मतदान करना, शारीरिक दूरी का पालन करना तथा सैनिटाइजर का प्रयोग कर ही मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार