मतदान पदाधिकारी, पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर किए जाएंगे प्रशिक्षित

मधुबनी। बिहार विधान सभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदान पदाधिकारियों, पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों से लेकर माइक्रो ऑब्जर्वरों तक को दो चरणों में जिलास्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने तिथियां निर्धारित कर दी है। प्रशिक्षण स्थल भी निर्धारित कर दिया गया है। पहले चरण में तीन अक्टूबर को 225 मास्टर ट्रेनरों को जिला मुख्यालय स्थित वीवीपैट वेयर हाऊस के सभागार में प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच से सात अक्टूबर तक दो पालियों में 11 हजार 550 मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण रीजनल सेकेंड्री स्कूल, मधुबनी, पोल स्टार डे बोर्निंग स्कूल, मधुबनी एवं विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, पंडौल में दिया जाएगा। वहीं, नौ एवं दस अक्टूबर को दो पालियों में सात हजार सात सौ मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण रीजनल सेकंड्री स्कूल, मधुबनी, पोल स्टार डे बोर्डिग स्कूल, मधुबनी एवं विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, पंडौल में दिया जाएगा। जबकि, 11 अक्टूबर को प्रथम पाली में आठ सौ मतदान पदाधिकारियों को रीजनल सेकेंड्री स्कूल में चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट का, तीन सौ पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों को विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम एवं लॉ एंड ऑर्डर का एवं 625 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों को पोल स्टार डे बोर्डिंग स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, 11 अक्टूबर को ही द्वितीय पाली में 625 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों को पोल स्टर डे बोर्निंग स्कूल में एवं 625 माइक्रो ऑब्जर्वरों को रीजनल सेकेंड्री स्कूल में चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट एवं ऑब्जर्वेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहली पाली में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक एवं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार प्रथम चरण में 20 हजार 50 मतदान पदाधिकारियों को तो एक हजार 550 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों एवं 625 माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

साहरघाट के केरवा से 3450 बोतल नेपाली शराब जब्त यह भी पढ़ें
--------------
द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 22 से :
द्वितीय चरण में चार विधान सभाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण में 22 अक्टूबर को दोनों पालियों में तीन हजार 850 मतदान पदाधिकारियों को एवं 27 अक्टूबर को भी दो पालियों में तीन हजार 850 मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण रीजनल सेकेंड्री स्कूल, पोल स्टार बोर्डिंग स्कूल एवं विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में दिया जाएगा। वहीं, 28 अक्टूबर को प्रथम पाली में सात सौ मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट का रीजनल सेकेंड्री स्कूल में एवं तीन सौ मतगणना पदाधिकारियों को विवेकानंद मिशन विद्यापीठ और तीन सौ मतदान पदाधिकारियों को रीजनल सेकेंड्री स्कूल में मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 28 अक्टूबर को ही प्रथम पाली में 625 माइक्रो ऑब्जर्वरों को पोल स्टार डे बोर्निंग स्कूल में चुनावी प्रक्रिया एवं ऑब्जर्वेशन का और द्वितीय पाली में चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम एवं लॉ एंड ऑर्डर का एक हजार 925 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों को रीजनल सेकेंड्री स्कूल, पोल स्टार बोर्डिंग स्कूल एवं विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय चरण के तहत ही जिले के छह विधान सभा चुनाव के लिए 29 से 31 अक्टूबर तक प्रथम एवं द्वितीय पाली में 11 हजार 550 मतदान पदाधिकारियों को रीजनल सेकेंड्री स्कूल, पोल स्टार बोर्डिंग स्कूल एवं विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि, एक नवंबर को प्रथम पाली में 450 मतदान पदाधिकारियों को पोल स्टार डे बोर्डिग स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गरीबों के आर्थिक बोझ को कम करेगी जेनेरिक दवाएं यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार