जाति-आवासीय के लिए भटक रहे छात्र

संसू, सिरदला : प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं को जाति आवासीय प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है। लोक सेवाओं के अधिकार के तहत नियमानुसार समय पर जाति आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। इन दिनों जाति आवासीय प्रमाण पत्र के लिए अंचल कार्यालय से लेकर आरटीपीएस कार्यालय तक सैकड़ों स्कूली बच्चे चक्कर करने को मजबूर हैं। इस सम्बन्ध में अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि विगत दो वर्ष से आरटीपीएस कार्यालय में जाति, आवासीय, आय, आदि प्रमाण पत्र के लिए कागजात का आवंटन नहीं मिलने के कारण यह परेशानी हो रही है। कागजात का आवंटन प्राप्ति के बाद ही जाति आवासीय प्रमाणपत्र सुविधानुसार उपलब्ध करा दिया जाएगा।

स्पीडी ट्रायल चलाकर दुष्कर्मियों को सजा दिलाए सरकार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार