अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सम्मानित किए गए बुजुर्ग

अरवल। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर बुनियादी केंद्र में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीन स्थानीय वृद्ध को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बुनियाद केंद्र जिला प्रबंधक राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे वृद्धजन ने अपने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वृद्ध हो जाने के बाद बहुत सी समस्याओं के साथ गुजारना पड़ता है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी अपने संबोधन में सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सहायता के संबंध में कहा कि सरकार वृद्ध के लिए शरीर के किसी भी विकलांगता रहने पर उपकरण का सहायता देती है। इसके साथ ही फिजियोथेरेपी,आंख का चेकअप कर चश्मा उपलब्ध कराना एवं अन्य तरह के कान से संबंधित उपकरण भी उपकरण दे रहा है। कार्यक्रम के दौरान राम एकबाल शर्मा 101 वर्ष, दूधेश्वर नाथ सिंह 89 वर्ष, सिद्धनाथ रजक 86 वर्ष को जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा शाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईसीडीएस डीपीओ रचना ,जिला योजना पदाधिकारी विदुर भारती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से अधिक वृद्ध जन अपने अपने जीवन के अनुभव को साझा किया।

अज्ञात युवक का शव बरामद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार