वाहन जांच को लेकर चलाया गया सघन अभियान

रजौली। थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के पास नियमित रूप से वाहनों की जांच को सघन अभियान चलाया जा रहा है। दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति मनरेगा के तकनीकी सहायक राजदर्शी, रजौली थाना से एसआइ आरिफ खान पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच कर रहे हैं। अनुमण्डल पदाधिकारी ने बताया कि प्रखण्ड में दो टीमें प्रतिनियुक्त की गई है। एक टीम का नेतृत्व रजौली सीओ अनिल प्रसाद कर रहें हैं। वे फ्लाइंग दस्ता में सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करेंगे। वहीं दूसरी स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा पड़ोसी राज्य से आने वाले वाहनों की जांच करेंगे। वाहन जांच के क्रम में शराब, हथियार के साथ-साथ नगदी आदि की तलाशी ली जा रही है। किसी के पास 50 हजार रुपये से अधिक रुपये रहने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। जांच के बाद ही रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार की दोपहर को व्यय पर्यवेक्षक एसजी मून व डीडीसी वैभव चौधरी ने चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर चल रहे उत्पाद विभाग के द्वारा जांच व बांके मोड़ पर चल रहे स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की सघन जांच का निरीक्षण किया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार