पर्यवेक्षक ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

रजौली। विधानसभा चुनाव को लेकर रजौली पहुंच व्यय पर्यवेक्षक एसजी मुनि ने तैयारियों का जायजा लिया। डीडीसी वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद भी मौके पर मौजूद थे। व्यय पर्यवेक्षक ने सर्वप्रथम वाहन जांच चौकी पर पहुंचकर वाहन जांच करने वाले टीमों से विचार विमर्श कर उन्हें दिशा निर्देश दिया। बांके मोड़ के पास वाहन जांच अभियान को भी देखा। उन्होंने उड़नदस्ता टीम के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही प्रखंडों में रहे स्टेटिक सर्विलांस टीम को भी दिशा निर्देश दिए। वाहन जांच में चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री को लाने पर रोक को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया। टीमों को शराब एवं पैसों की आवाजाही पर रोक लगाने के विशेष रूप से चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया। मौके पर अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद, अनुसंधान इकाई थानाध्यक्ष मनीष कुमार एसआइ आरिफ खान के साथ पुलिस बल मौजूद थे।

वाहन जांच को लेकर चलाया गया सघन अभियान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार