पुलिस ने गोविंदुपर में चलाया वाहन जाच अभियान



- 29.625 लीटर विदेशी व 72.900 लीटर देसी शराब बरामद - दो बाइक को किया गया जब्त ------ फोटो-7 कैप्शन शराब के साथ उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी ------ जासं,नवादा: उत्पाद विभाग की टीम ने गोविंदपुर थाना के अवनैया पहाड़ के समीप शनिवार को वाहन जाच अभियान चलाया। जाच के क्रम में झारखंड से आने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। साथ ही 29.625 लीटर विदेशी व 72.900 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। शराब लाने में उपयोग किए जा रहे दो बाइक को जब्त कर लिया गया। वहीं धंधेबाज भागने में सफल रहा। जाच टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के सदर अनुमंडल अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर उच्च अधिकारी के निर्देश पर शराब ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही वाहन जाच अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार की सुबह गोविंदपुर थाना के अवनैया पहाड़ के समीप झारखंड से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में दो बाइक पर बोरा में शराब लेकर आ रहे युवकों को रोकने का इशारा किया गया तो दोनों बाइक छोड़कर युवक फरार हो गया। इसके बाद जब बोरा की तलाशी ली गई तो देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब लाने में उपयोग किए जा रहे पैशन प्रो व टायलेंट बाइक को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि धंधरेबाज का पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जाच टीम में होमगार्ड व सैप जवान शामिल थे। ---------------- शराब के साथ दो गिरफ्तार, एक बाइक जब्त - शनिवार की सुबह उत्पाद पुलिस ने गोविंदपुर थाना के सरकंडा गाव के समीप वाहन जाच अभियान चलाया। वाहन तलाशी के क्रम में झासरखंड से बाइक से आ रहे दो युवकों की तलाशी ली गई। साथ ही 34 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके बाद दोनों युवक को गिरफतार कर लिया गया। और शराब लाने में उपयोग किए जा रहे बाइक को जब्त कर लिया गया। जाच टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धंधेबाजों द्वारा गोविंदपुर के रास्ते झारखंड से शराब लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही दल-बल के साथ सरकंडा गाव के समीप वाहनों की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में झारखंड से बाइक से शराब लेकर आ रहे दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें सरकंडा गाव निवासी शभू राम व अजय राम शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जाच टीम में एएसआइ विनोद कुमार प्रसाद, उत्पाद जवान सुनील कुमार, सुमन कुमार, विनोद कुमार, सुबोध कुमार समेत होमगार्ड व सैप जवान शामिल थे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार