विधानसभा चुनाव को लेकर देसरी की सड़कों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च

संवाद सूत्र, देसरी : विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। इस क्रम में सोमवार को यहां अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने देसरी थाने की पुलिस के साथ बाजार सहित अन्य इलाके में फ्लैग मार्च किया। आइटीबीपी के जवानों के फ्लैग मार्च का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अरविद कुमार के साथ देसरी थानाध्यक्ष फेराज हुसैन एवं अंचल पुलिस निरीक्षक संयुक्त रूप से कर रहे थे। फ्लैग मार्च की टुकड़ी देसरी थाना क्षेत्र के देसरी बाजार, मुख्य चौक-चौराहे और अन्य प्रमुख जगहों पर घुम कर लोगों के बीच क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च अभियान में अवर निरीक्षक अशोक सिंह, एएसआइ मनोज ठाकुर, अरुण भगत, प्रशिक्षु एसआई कुमार नीरव समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। इस दौरान विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिग चलाया जा रहा है। वहीं संदिग्ध लोगों के विरूद्ध धारा 107, 116 एवं सीसीए के तहत कार्यवाई की जा रही है । लालगंज में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिग संवाद सूत्र, लालगंज : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से लालगंज पुलिस ने सघन वाहन चेकिग अभियान शुरू की है। इस दौरान तीनपुलवा चौक पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पीएसआई सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ चारपहिया एवं दुपहिया वाहनों की सघन जांच-पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान ट्रिपल लोडिग, बिना हेलमेट अथवा कागजत नहीं दिखाने वाले वाहन चालकों पर फाइन किया जा रहा है। अभी तक वाहन जांच के दौरान 15 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गई है। महनार में 2085 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई संवाद सहयोगी, महनार : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर 2085 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई है। इनमें अभी तक 905 लोगों ने बांड भरा है। महनार पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अभी तक दो प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि 5 के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महनार में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। दूसरी ओर अनुमंडल कार्यालय में चुनावी सभा, रैली, जुलूस, चुनाव कार्यालय खोलने एवं उम्मीदवारों के वाहनों आदि की अनुमति देने के लिए एकल खिड़की कोषांग का गठन किया गया है। यहां उम्मीदवारों को एक ही जगह से सभास्थल-रैली जुलूस आदि के लिए अनुमति दी जाएगी।

खेवनहार तो बना पर पांच विधानसभा में नहीं पार हुई भाजपा की नैया यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार