जिले की सीमाओं पर पुलिस की बढ़ी चौकसी

- अ‌र्द्धसैनिक बलों की मदद से की जा रही वाहनों की जांच

- धन-बल का दुरुपयोग रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई
-----------------
संवाद सहयोगी, नवादा : नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होते ही जिले में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्शन में है। जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। अंतर्राजीय व अंतरजिला सीमाओं पर एसएसटी के साथ केन्द्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों के द्वारा संदिग्धों व शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। चुनाव में खलल डालने वालों पर इसबार पुलिस पहले से ही विशेष तैयारी कर अभियान चलाने में जुटी है। एसपी हरि प्रसाथ एस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के लिए गठित सभी 15 उड़न दस्ता दलों के द्वारा किये जा रहे कार्यों को और अधिक सु²ढ़ करने के लिए उनके साथ केन्द्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के तहत अब तक 241 लोगों के विरूद्ध कुल 13 प्रस्ताव समर्पित किया गया है। जिसमें कुल समर्पित प्रस्तावों में 3402 लोगों के विरूद्ध बांड डाउन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अंतर्गत सभी थानों व ओपी द्वारा एक दिन में विशेष अभियान चलाकर कुल 70 गैर जमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया है। इसके अलावा पूरे जिले में एसडीपीओ तथा अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा एक दिन के इस विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 1.07 लाख रूपये की जुर्माना वसूली के साथ-साथ 10.6 लीटर महुआ चुलाई शराब, एक बाइक तथा 28 हजार 800 रूपये नगद राशि के जब्ती की कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गोविन्दपुर थाना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष वाहन जांच के दौरान एक पिकअप भान से 80 कार्टन में रहे 960 लीटर बीयर, 20 कार्टन में रहे 180 लीटर विदेशी शराब, 40 लीटर देशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है। साथ ही इस धंधे में संलिप्त तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जिले में विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा एक साथ हो रही है। इसको लेकर शराब माफियाओं द्वारा शराब भंडारण का काम खूब किया जा रहा है। सक्रिय शराब माफिया के लिए पुलिस विभाग ही नहीं उत्पाद विभाग भी छापेमारी करने में जुटी है। उत्पाद विभाग इसके लिए अलग से जांच बैरियर बनाने की तैयारी कर रही है।
स्टैंडिग कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार