दिव्यांगों को अपने अधिकार के लिए किया जाएगा जागरूक

समस्तीपुर। वैचारिक मंच तलाश ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि दिव्यांग लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को दिलाने में उनकी मदद भी की जाएगी। राजकुमार मिश्रा के संयोजन तथा द्वारिका राय सुबोध की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए वैचारिक मंच तलाश प्रतिबद्ध है। लोगों ने यह बात दोहराई कि पर्यावरण संरक्षण के लिए तलाश अपने अभियान को लगातार जारी रखेगा ताकि वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। बैठक में स्पष्ट कहा गया कि अपने आसपास की सफाई के लिए लोगों को जागरूक करें ताकि होने वाली महामारी से उनकी रक्षा हो सके। इस अवसर पर वक्ताओं ने बल दिया कि तुलसी से मिश्रित अन्य जीवन रक्षक का काढ़ा का लोग प्रयोग करें इसके लिए भी लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना महामारी से मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। बैठक में रामाकांत चौधरी, विकास कुमार मिश्र, रामचंद्र चौधरी, अरुण कुमार सिंह, हरिनारायण साह, प्रो. भूपेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश्वर प्रसाद चौधरी, वशिष्ठ राय वरिष्ठ, इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह, मनोरंजन प्रसाद चौधरी, राधेश्याम चौधरी, रामवदन शर्मा सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

925 पर निरोधात्मक कार्रवाई, 12 पर सीसीए का प्रस्ताव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार