लापरवाही बरतने वालो पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

अरवल। प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रभारी एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार ने की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अरवल में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होना है और मतदान का कार्य अपने सभी विद्यालयों में ही होंगे। इसलिए विद्यालयों में मूलभूत सुविधा के तहत पीने का पानी, बिजली ,रंग रोगन ,साफ-सफाई सारी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए। इसके लिए आप सभी जवाब देह है, समय रहते इन सारी सुविधाओं को पूरा कर लीजिए। ऐसा करने में जो लोग लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन सब कार्यों के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ई पी एफ भुगतान के लिए खाता खोलने की भी समीक्षा की। बैठक में प्रखंड साधन सेवी नवीन कुमार के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे। गौरतलब हो कि बिहार चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालयों में अभी से ही अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस के जवानों का ठहराव शुरू हो चुका है ।अभी भी बहुत ऐसे विद्यालय हैं जहां पर शौचालय पीने का पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं मौजूद नहीं है। इन व्यवस्थाओं के नहीं रहने से विद्यालय में ठहरे अर्ध सैनिक बल के जवान पैरामिलिट्री फोर्स बिहार पुलिस सहित अन्य लोग काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं अक्सर देखा जाता है कि विद्यालय से बाहर जाते वक्त इन जवानों पर कहीं-कहीं गंभीर घटना घटी है लेकिन मजबूरी के साथ कुछ लोग बाहर जाना पसंद कर रहे हैं। अगर समय रहते हैं ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके इन व्यवस्थाओं में व्यवस्था बहाली नहीं कराई जाएगी तो निश्चित तौर पर इस विद्यालय में हर रहे पुलिस बल के जवानों को काफी परेशानी हो रही है ।लेकिन आज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालयों में पीने का पानी बिजली सहित अन्य व्यवस्था बहाल करने को लेकर बैठक की गई है उससे यही लगता है कि अगले दो-चार ही दिनों में उनकी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार