इसलामपुर के प्राइवेट स्कूल संचालक करेंगे वोट बहिष्कार

बिहारशरीफ। प्रखंड के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने शनिवार को पटेल नगर के बुद्धा नेशनल स्कूल में बैठक की। इस बैठक में कोरोना काल में बदतर हुई प्राइवेट स्कूलों की स्थिति पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से वोट बहिष्कार का निर्णय किया गया। संघ के अध्यक्ष धर्मवीर कुमार ने कहा कि इस कोरोना काल मे सरकार ने छोटे-बड़े सबका खयाल रखा, पर सभी प्राइवेट स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार किया। अंतत: वोट बहिष्कार का कड़ा निर्णय किया गया। कहा कि सरकार के पास आरटीई के तहत स्कूलों में नामांकित 25 फीसद बच्चों की फीस की रकम बीते कई माह से बकाया है। यदि इस कोरोना काल में वो बकाया मिल जाए तो सभी विद्यालय संचालकों को राहत मिल जाएगी। 7 माह से लगातार मांग की गई पर शिक्षा विभाग ने ध्यान नहीं दिया। इकरा स्कूल के राशिद अनवर ने कहा कि जिस तरह सरकार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का ख्याल रखती है उसी प्रकार प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी शिक्षा का स्तर सुधर सकता है। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बाल विद्या मंदिर के रंजीत शर्मा, बुद्धा नेशनल के मुकेश कुमार, शिक्षा निकेतन के सुबोध कुमार, मुन्ना कुमार, ज्ञानोदय के विजय कुमार, संत माइकल के दीप्तांशु रंजन, संत जोसेफ खुदागंज के विक्की कुमार सिंह, आदर्श निकेतन बेले के राजीव कुमार सहित प्रखंड के सभी निजी स्कूलों के निदेशक उपस्थित थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार