फोटो : वारिसलीगंज प्रखंड के चार स्थलों को चुनावी सभा के लिए किया गया चयनित

-चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के तहत सभा स्थलों पर बनाये जा रहे गोलाकार गड्ढे

़फोटो -18
---------------------
संसू, वारिसलीगंज : कोरोना से बचाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश बाद जिलाधिकारी नवादा के आदेशानुसार वारिसलीगंज विस क्षेत्र के चार प्रमुख स्थलों को चुनावी सभा के लिए चयनित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए एआरओ सह वारिसलीगंज बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने कहा कि चुनावी सभा के आयोजन के लिए प्रखंड क्षेत्र के माफी गढ़ मैदान, चीनी मिल मैदान, शाहपुर हाट मैदान तथा वारिसलीगंज बाजार स्थित जिला परिषद का डाक बंगला को चयनित किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव को ले हर सभा स्थल पर आयोजित चुनावी सभा में शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक बताया गया है। इसके तहत वारिसलीगंज के सभा स्थलों पर सरकारी खर्चे से प्रति एक मीटर पर जमीन में गोलाकार खुदाई कर चिन्ह बनाया जा रहा है। कार्यरत संवेदक ने बताया कि जिला से स्वीकृत न•ारिया नक्शा के अनुसार सभा मैदान में गोलाकार बनाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को बाजार स्थित जिला परिषद का डाक बंगला परिसर में एक एक मीटर की दूरी पर चुना से चिन्हित कर जमीन में तीन इंच गोलाकार गड्ढा बनाया गया है। कहा गया कि किसी भी सभा के दौरान सीमित लोग सभा स्थल पर पहुंचकर निर्धारित दूरी पर बने गोलाकार में खड़ा होकर संबंधित नेताओं का भाषण सुन सकेंगे। बता दें कि कोरोना से बचाव को ले शारीरिक दूरी आवश्यक है। परंतु सभा स्थल पर जब भीड़ बढ़ती है, तब उसे संभालना मुश्किल भरा कार्य होता है। खासकर बड़े नेताओं के आगमन के समय ज्यादातर भीड़ उड़नखटोला देखने को एकत्रित होती हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान संबंधित आरओ के कार्यालय में भले ही भीड़ नहीं लगी हो, लेकिन नामांकन बाद अपने नेता को कार्यालय से बाहर निकलते ही माला पहनाने को उत्सुक कार्यकर्ताओं की भीड़ बेकाबू होते देखी गई। अब देखना है कि चुनाव आयोग का डंडा से बचने के खातिर सभा स्थल पर शारीरिक दूरी का पालन हो पाता है या सिर्फ जमीन पर नक्शा ही बना रहेगा।
इसलामपुर के प्राइवेट स्कूल संचालक करेंगे वोट बहिष्कार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार