अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला ने परिवार के सदस्यों को पिलाया जहर, एक की मौत

मधुबनी। देवर-भाभी के बीच आठ सालों से अवैध संबंध का सिलसिला चल रहा था। देवर की पत्नी ने इसका विरोध किया तो प्रेमिका भाभी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। अपनी सास, देवर व अपने तीन बच्चों को जहर पिला कर महिला ने खुद भी जहर पी लिया। जहर ने प्रेमी देवर की जान ले ली। एक बच्चे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। शेष चार लोग अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मामला बिस्फी थाना क्षेत्र के सदुल्लाहपुर पखरौनी गांव का है। जहर पिलाने की घटना नौ अक्टूबर की शाम को घटी जिसके बाद सबको डीएमसीएच लाया गया। वहां देवर ने दस अक्टूबर की रात दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को गांव लाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर रविवार को स्वजनों के हवाले कर दिया है। इधर, युवक की मौत से पूरा गांव सदमे में है। हर किसी की जुबान पर देवर-भाभी के प्रेम संबंध की चर्चा है। स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के थलवारा की रहने वाली चंदा देवी का विवाह सदुल्लाहपुर के स्व. रामवृक्ष साह के बड़े बेटे शिवनारायण साह के साथ हुई थी। लेकिन, शादी के बाद महिला के नैन अपने देवर संतोष साह से मिल गए। दोनों के बीच अवैध संबंध कायम हो गया जिसकी जानकारी महिला के पति व सास को भी हो गई। इसे रोकने के लिए देवर की शादी दरभंगा जिला के जाले स्थित बोखरा गांव की रेणु देवी से हुई। लेकिन, शादी के बाद भी देवर-भाभी का संबंध कायम रहा। इस बीच महिला को तीन बेटे हुए और देवर भी चार बच्चों का पिता बन गया, लेकिन दोनों के संबंध पर कोई असर नहीं पड़ा। इधर, देवर की पत्नी लगातार इस संबंध का विरोध करती रही। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व देवर-भाभी ने शादी करने की ठानी। देवर ने अपने पत्नी पर दबाव बनाना शुरू किया और उसे साथ रहने को मजबूर किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी देवर-भाभी के वीडियो वायरल हुए। बाद में देवर की पत्नी रेणु ने इन बातों की सूचना अपने मायके वालों को दी। वे आकर अपनी बेटी व उसके बच्चों को सदुल्लाहपुर से ले गए। रेणु के परिवार वालों ने इस मामले की सूचना पुलिस को भी कर दी। इन सब बातों से परेशान भाभी ने अचानक नौ अक्टूबर को परिवार के सभी लोगों को जहर पिला दी। गांव वालों को घटना की भनक तब लगी जब महिला ने अपने मायके से गाड़ी बुलाई और उस पर सब डीएमसीएच के लिए रवाना हुए। इधर, बिस्फी थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि शव के गांव आने पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले को लेकर दरभंगा के हायाघाट थानाक्षेत्र अंतर्गत एपीएम थाना में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है।

मखाना प्रोसेसिग यूनिट पर ताला, धूल में उम्मीदें यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार