जंगल की ओर लौटीं दोनों बाघिन

बेतिया। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा वन क्षेत्र से करीब एक पखवाड़े पहले निकल कर आई बाघिन अब वापस जंगल में लौट गई है। फॉरेस्टर अमोद कुमार मंडल ने बताया कि टाइगर ट्रेकर व वन कर्मियों के प्रयास से दोनों बाघिन जंगल की तरफ लौट गई है। दोनों बाघिन के जंगल में लौटने के बाद अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं। बता दें कि एक बाघिन सिसई टोला परसा में दिनदहाड़े एक भैंस को मार कर जहां दहशत फैला दी थी। वहीं गौनाहा रेलवे स्टेशन से सौ मीटर की दूरी पर गांव में घुसकर बाघिन ने एक भैंसा को मार दिया था। उक्त बाघिन की तीन दिन पहले मंगुराहा नायका टोला गांव के पश्चिम गन्ने के खेत से दहाड़ भी सुनाई दी थी, जिसे टाइगर ट्रेकर दारा महतो व अन्य वन कर्मी पटाखा बजाकर जंगल की तरफ मोड़ने में सफल रहे। वन विभाग का दावा है कि अब दोनों बाघिन जंगल की ओर लौट गई हैं।

पोखर में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार